Pages

04 November 2017

चेहरे पर ग्‍लो चाहिये तो करें यह फेशियल--सूरज जैसी आएगी चमक

क्या आप की स्किन में चमक नहीं है ? कया आप के चिहरे को देखकर कोई आप पर फिदा नहीं होता ? क्‍या आज कल आप जब भी आइने में देखती हैं तो आपको अपना चेहरा पहले जैसा खूबसूरत नहीं दिखता? आपके लिये मुर्झाए चेहरे को ले आइने के सामने खड़ा होना शायद मुश्‍किल हो। पर अगर आप अपने आस पास के पार्लर में जा कर पता करें कि ऑक्‍सीजन फेशियल आपके चेहरे पर किस तरह से चमक भर सकता है तो आपको आइने के सामने शर्मिंदा नहीं होना पडे़गा।
जी हां, ऑक्‍सीजन फेशियल एक स्‍वस्‍थ और जवां त्‍वचा का राज़ बन चुका है, जिसके बारे में बहुत ही कम महिलाओं को पता है। ऑक्सीजन फेशियल के लिए सबसे पहले त्वचा को गहराई से साफ किया जाता है और दो मिनट तक त्वचा पर ऑक्सीजन स्प्रे किया जाता है। इससे त्‍वचा कमाल की दिखने लगती है और चेहरे पर खोया हुआ निखार वापस आता है। आइये जानते हैं ऑक्‍सीजन फेशियल करवाने के सौंदर्य लाभ।

Oxygen Facial
चेहरे पर ग्‍लो चाहिये तो करवाएं ऑक्‍सीजन फेशियल
स्‍किन तक पहुंचती है नमी
ऑक्‍सीजन फेशिय दृारा रूखी त्‍वचा में अंदर तक नमी पहुंचाई जाती है। प्रदूष से जिस चेहरे की नमी खतम हो चुकी है वह दुबारा नम हो जाती है। साथ ही इससे सूर्य की किरणों से होने वाले डैमेज से भी निजात मिलती है।

चेहरे की चमक वापस आए
उम्र बढने तक चेहरे की चमक खतम खोने लगती है, लेकिन ऑक्‍सीजन फेशियल करवाने से चेहरे की वही चमक दुबारा वापस आ जाती है। ऑक्‍सीजन फेशियल चेहरे से गंदगी को निकाल कर डेड स्‍किन में जान डालता है। इसके पेस्‍ट को चेहरे पर लगाने से चेहरे का ब्‍लड सर्कुलेशन बढता है , जिससे कि स्‍किन की क्‍वालिटी अच्‍छी हो जाती है।

skin
एक्‍ने रहित त्‍वचा
त्‍वचा के खुले रोम छिद्रों में तेल और गंदगी जम जाने की वजह से एक्‍ने हो जाते हैं। ऑक्‍सीजन फेशियल से पोर का साइज कम किया जाता है और डीप क्‍लीनिंग की जाती है। इससे पोर्स सिकुड जाते हैं , जिससे पोर्स में गंदगी, धूल और तेल नहीं जम पाता। रिजल्‍ट के तौर पर आपको मिलती है ग्‍लोइंग और साफ सुथरी त्‍वचा।

skin1
त्‍वचा बने जवां
ऑक्‍सी थैरेपी करने से त्‍वचा जवां बनती है। ऑक्‍सीजन, त्‍वचा के फ्री रैडिकल्‍स से लड़ता है जो कि एजिंग के लिये जिम्‍मेदार होती है। रिजल्‍ट के तौर पर आपकी त्‍वचा से झुर्रियां मिटती हैं और बढ़ती उम्र का प्रभाव भी कम होता है।

skin2
दाग धब्‍बे मिटाए
तनाव और प्रदूषण से पैदा होने वाले दाग धब्‍बे चेहरे से मिट जाते हैं और त्‍वचा साफ और गोरी दिखाई देने लगती है। चेहरे पर अगर एक्‍ने के मार्क या सन टैनिंग भी है तो वह भी जल्‍दचली जाती है।

skin3

skin3
पाएं एक टोन स्‍किन
ऑक्‍सीजन फेशियल चेहरे को मॉइस्‍चराइज, डिटॉक्‍सीफाइड और त्‍वचा को रिपेयर करता है। चेहरे पर ताजी ऑक्‍सीजन छोड़ने की प्रक्रिया के बाद त्‍वचा की कोशिकाओं को ऊर्जा मिलती है और वह टोन हो जाती हैं। इससे चेहरे में शाइन आती है और रूखापन खतम होता है।

No comments:

Post a Comment

fake marriages in Punjab

Newspaper ads in Punjab are the visible tips of a booming underground industry in fake marriages iF you read   Punjabi Epaper tha...