क्या आप की स्किन में चमक नहीं है ? कया आप के चिहरे को देखकर कोई आप पर फिदा नहीं होता ? क्या आज कल आप जब भी आइने में देखती हैं तो आपको अपना चेहरा पहले जैसा खूबसूरत नहीं दिखता? आपके लिये मुर्झाए चेहरे को ले आइने के सामने खड़ा होना शायद मुश्किल हो। पर अगर आप अपने आस पास के पार्लर में जा कर पता करें कि ऑक्सीजन फेशियल आपके चेहरे पर किस तरह से चमक भर सकता है तो आपको आइने के सामने शर्मिंदा नहीं होना पडे़गा।
जी हां, ऑक्सीजन फेशियल एक स्वस्थ और जवां त्वचा का राज़ बन चुका है, जिसके बारे में बहुत ही कम महिलाओं को पता है। ऑक्सीजन फेशियल के लिए सबसे पहले त्वचा को गहराई से साफ किया जाता है और दो मिनट तक त्वचा पर ऑक्सीजन स्प्रे किया जाता है। इससे त्वचा कमाल की दिखने लगती है और चेहरे पर खोया हुआ निखार वापस आता है। आइये जानते हैं ऑक्सीजन फेशियल करवाने के सौंदर्य लाभ।
चेहरे पर ग्लो चाहिये तो करवाएं ऑक्सीजन फेशियल
स्किन तक पहुंचती है नमी
ऑक्सीजन फेशिय दृारा रूखी त्वचा में अंदर तक नमी पहुंचाई जाती है। प्रदूष से जिस चेहरे की नमी खतम हो चुकी है वह दुबारा नम हो जाती है। साथ ही इससे सूर्य की किरणों से होने वाले डैमेज से भी निजात मिलती है।
चेहरे की चमक वापस आए
उम्र बढने तक चेहरे की चमक खतम खोने लगती है, लेकिन ऑक्सीजन फेशियल करवाने से चेहरे की वही चमक दुबारा वापस आ जाती है। ऑक्सीजन फेशियल चेहरे से गंदगी को निकाल कर डेड स्किन में जान डालता है। इसके पेस्ट को चेहरे पर लगाने से चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बढता है , जिससे कि स्किन की क्वालिटी अच्छी हो जाती है।
एक्ने रहित त्वचा
त्वचा के खुले रोम छिद्रों में तेल और गंदगी जम जाने की वजह से एक्ने हो जाते हैं। ऑक्सीजन फेशियल से पोर का साइज कम किया जाता है और डीप क्लीनिंग की जाती है। इससे पोर्स सिकुड जाते हैं , जिससे पोर्स में गंदगी, धूल और तेल नहीं जम पाता। रिजल्ट के तौर पर आपको मिलती है ग्लोइंग और साफ सुथरी त्वचा।
त्वचा बने जवां
ऑक्सी थैरेपी करने से त्वचा जवां बनती है। ऑक्सीजन, त्वचा के फ्री रैडिकल्स से लड़ता है जो कि एजिंग के लिये जिम्मेदार होती है। रिजल्ट के तौर पर आपकी त्वचा से झुर्रियां मिटती हैं और बढ़ती उम्र का प्रभाव भी कम होता है।
दाग धब्बे मिटाए
तनाव और प्रदूषण से पैदा होने वाले दाग धब्बे चेहरे से मिट जाते हैं और त्वचा साफ और गोरी दिखाई देने लगती है। चेहरे पर अगर एक्ने के मार्क या सन टैनिंग भी है तो वह भी जल्दचली जाती है।
No comments:
Post a Comment