Pages

18 October 2017

प्लाईवुड इंडस्ट्री से जुडे लोग ऐसे बनें करोड़पति




कया आप का प्लाईवुड बिजनेस तरक्की नहीं कर रहा ? तो अब आप हमारे बताए हुए इस तरीके से अपने बिजनेस को बहुत आगे ले जा सकते हैं। हम आप को आज बता रहे हैं पलाईवुड के क्षेत्र में बहुत तेजी से बढते जा रहे  www.plybazar.com के बारे में।
 वैसे तो इस को कौन नहीं जानता क्योंकि यह एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जो ग्राहक और उत्पादक को एक साथ लाता है। आज हम बात करेंगे प्लाईवुड से सबंधित इस बेवसाइट की जिसने मशीन निर्माता और खरीददार के लिए घर बैठे ही दुकानदारी करने का मौका उपलब्ध करवा दिया।

दिल्ली के रहने वाले सुनील कुमार ने कहा कि मुझे और मेरे भाई को प्लाईवुड फैक्ट्री लगाने के लिए मशीनरी की जरूरत थी और मैं काफी फैक्ट्रियों में जा कर मशीने देखकर हजारों रुपए का पैट्रोल फूंक चुका था लेकिन फिर भी मुझे सही दाम पर अच्छी मशीनें नहीं मिल रही थी। मैं शाम को जब थक हार कर घर आया तो मेरे बेटे अखिलेश ने मुझे अपने मोबाइल पर plybazar.com बेवसाइट पर हजारों ऐसे मशीन निर्माण करने वाली कंपनी और उनके मोबाइल नंबर दिखाए और हमने घर बैठे ही इस बेवसाइट के माध्यम से अपनी प्लाईवुड फैक्ट्री के लिए सही दाम वाली मशीनरी का आर्डर दे दिया।


गुजरात के रहने वाले एक मशीन निर्माता ने अपनी खुशी हमसे बांटते हुए कहा कि हम Band Saw बनाते हैं लेकिन पहले हमारा बिजनेस अच्छा नहीं चल रहा था लेकिन पंजाब के बटाला के रहने वाले हमारे एक मित्र ने हमें अपनी कंपनी के बने Band Saw को plybazar.com  पर डालने की सलाह दी फिर क्या था जैसे ही हमने अपना उत्पाद इस बेवसाइट पर डाला तो हमें धडाधड आर्डर आने लगे। हम इस बेवसाइट का धन्यवाद करते हैं जिसके सहारे आज हमारी कंपनी बहुत आगे निकल चुकी है।

अब तो इस की मोबाइल ऐप्लीकेशन भी आ गई है जिसे हम अपने मोबाइल में डाउनलोड कर प्लाईवुड से संबंधित कोई भी जानकारी पल में पा सकते हैं। अगर आप भी प्लाईवुड के किसी  भी बिजनेस से जुडे हैं तो एक वार इस बेवसाइट पर जाकर तो देखें आप की दुनिया ही बदल जाएगी। आप एक वार इस बेवसाइट www.plybazar.com पर क्लिक करके खुद जांच लें कि हम सच कह रहे हैं अथवा नहीं। तो फिर क्यों न आप भी अभी इस बेवसाइट पर जाकर खुद जांच करें।

No comments:

Post a Comment

fake marriages in Punjab

Newspaper ads in Punjab are the visible tips of a booming underground industry in fake marriages iF you read   Punjabi Epaper tha...