जानते हैं वो तरकीब, जिससे मोबाइल खो जाने की स्थिति में किसी भी सिस्टम पर बैठकर आप अपने मोबाइल का सारा डेटा डिलीट कर
सकते हैं.
Step 1 - अगर आपके फोन में जीमेल (Gmail) अकाउंट लॉग-इन है तो आपको सबसे पहले android.com/find लिंक पर जाना होगा. जहां आपको अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन करना होगा.
Step 2 - Gmail लॉग-इन होने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन का मॉडल स्क्रीन पर नजर आएगा. अगर आपको लगता है कि आपका फोन कहीं आस-पास है तो आप स्क्रीन में मौजूद ऑप्शन के जरिए उस पर रिंग कर सकते है. इस फीचर की खास बात यह है कि अगर आपका फोन साइलेंट पर होगा तो भी रिंग करने पर वह बजेगा.
Step 3 - इसके साथ यूजर चाहे तो 'LOCK' ऑप्शन की मदद से अपना डिवाइस लॉक करके, स्क्रीन पर कोई रिकवरी मैसेज और फोन नंबर छोड़ सकता है. कहीं खो जाने या सड़क पर गिर जाने की स्थिति में अगर आपका फोन किसी को मिलता है तो वह आपसे संपर्क करके इसे लौटा सकता है.
Step 4 - मौजूद थर्ड ऑप्शन के साथ अगर यूजर को लगता है फोन में मौजूद डेटा किसी स्थिति में गलत हाथों में पड़ गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है. ऐसे में 'ERASE' ऑप्शन की मदद से फोन में मौजूद सारा डेटा डिलीट किया जा सकता है.
तो ये थे, कुछ आसान तरीके जो इस डिजिटल वर्ल्ड में आपके काफी काम आ सकते हैं.
सकते हैं.
Step 1 - अगर आपके फोन में जीमेल (Gmail) अकाउंट लॉग-इन है तो आपको सबसे पहले android.com/find लिंक पर जाना होगा. जहां आपको अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन करना होगा.
Step 2 - Gmail लॉग-इन होने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन का मॉडल स्क्रीन पर नजर आएगा. अगर आपको लगता है कि आपका फोन कहीं आस-पास है तो आप स्क्रीन में मौजूद ऑप्शन के जरिए उस पर रिंग कर सकते है. इस फीचर की खास बात यह है कि अगर आपका फोन साइलेंट पर होगा तो भी रिंग करने पर वह बजेगा.
Step 3 - इसके साथ यूजर चाहे तो 'LOCK' ऑप्शन की मदद से अपना डिवाइस लॉक करके, स्क्रीन पर कोई रिकवरी मैसेज और फोन नंबर छोड़ सकता है. कहीं खो जाने या सड़क पर गिर जाने की स्थिति में अगर आपका फोन किसी को मिलता है तो वह आपसे संपर्क करके इसे लौटा सकता है.
Step 4 - मौजूद थर्ड ऑप्शन के साथ अगर यूजर को लगता है फोन में मौजूद डेटा किसी स्थिति में गलत हाथों में पड़ गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है. ऐसे में 'ERASE' ऑप्शन की मदद से फोन में मौजूद सारा डेटा डिलीट किया जा सकता है.
तो ये थे, कुछ आसान तरीके जो इस डिजिटल वर्ल्ड में आपके काफी काम आ सकते हैं.
No comments:
Post a Comment