टेलीकॉम ऑपरेटर्स के बीच छिड़ी जंग का फायदा यूजर्स को मिल रहा है। एयरटेल ने कल ही अपना फोन मार्केट में पेश किया है तो अब जियो नया ऑफर लेकर आ गया। दिवाली के मौके पर जियो ने अपने धन धना धन ऑफर के तहत एक नया तोहफा यूजर्स को दिया है। जियो ने अपने 399 रुपए के प्लान में 100 परसेंट कैशबेक ऑफर दिया है।
#12 से 18 अक्टूबर तक चलेगा
यह कैशबेक वाउचर के रुप में यूजर्स को मिलेगा। इस वाउचर का यूज यूजर रिचार्ज करवाते समय कर पाएंगे। 12 से 18 अक्टूबर के बीच जियो के इस ऑफर का फायदा यूजर उठा सकते हैं।खास बात ये है कि कैशबेक वाउचर्स का उपयोग आप 15 नवंबर के बाद कभी भी कर सकते हैं। यानि जिन लोगों का डाटा पैक अभी एक्टिव है, वे भी जियो के इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
# क्या मिलता है 399 रुपए के प्लान में
जियो के 399 रुपए के धन धना धन पैक में प्रीपैड यूजर्स को 84GB डाटा ऑफर किया जाता है। 84 दिनों तक हर रोज 1GB डाटा मिलता है। इसके साथ ही फ्री एसएमएस, फ्री कॉल्स मिलते हैं। पोस्टपैड यूजर्स के लिए भी यही ऑफर है। जियो का यह ऑफर सिर्फ प्राइम मेम्बर्स के लिए है। जिन यूजर्स का डाटा पैक अभी एक्टिव है, वह भी इस ऑफर से रिचार्ज करवा सकते हैं। ऐसे करने पर यूजर को मौजूदा डाटा पैक खत्म होने पर, नए पैक में इसका फायदा मिलेगा।
No comments:
Post a Comment