जी हां, हम बात कर रहे हैं महज 10 साल के एक लड़के की. इंडोनेशिया में रहने वाले इस बच्चे का नाम आयरा सोमांत्री है. यह बच्चा न सिर्फ दिन में बल्कि रात में भी कई बार खाना खाता है. जिसकी वजह से उसका वजन लगभग एक हाथी के बराबर हो गया है.
खबरों के मुताबिक आयरा अगर एक जगह पर बैठ जाए तो उसे उठने में काफी परेशानी होती है. अब इसके माता पिता इससे डाइटिंग करवा रहे हैं, जिसके बाद अब इस बच्चे का वजन करीब 191 किलो रह गया है. मगर अभी भी ये बच्चा एक दिन में करीब 5 किलो चावल अकेला ही खा जाता है.
जब इस बच्चे के पिता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बच्चा एक दिन में 5 से ज्यादा आदमियों का खाना अकेला ही खा जाता है. उन्होंने कहा कि भूख लगने पर आयरा जोर-जोर से चिल्लाने लगता है, जिसके कारण मजबूरन उसे कुछ न कुछ खाने के लिए देना ही पड़ता है.
इसके आगे उन्होंने बताया है कि इस बच्चे के लिए कपडे़ भी मिलना अब काफी कठिन हो गया है. इसकी वजह से वह सिर्फ एक कपड़ा बांधकर रहता है.
आयरा के केस में डॉक्टर्स ने बताया कि इतना खाने की वजह से इस बच्चे की कभी भी मौत हो सकती है. बताया गया है कि यह बच्चा अपने मोटापे के कारण स्कूल भी नहीं जा सकता है. हाल ही के कुछ दिनों पहले इसने अपना वजन करीब 16 किलो कम किया है.
आयरा अपने बढ़ते वजन के कारण अपना भी कोई काम खुद से नहीं कर पाता है. हर काम के लिए उसे सहारे की जरूरत पड़ती है. उसके खाने की आदत के कारण आयरा के मां-बाप कर्ज में डूब चुके हैं, उनकी आमदनी इतनी नहीं है कि वे उसकी मांग को पूरा कर सकें.
No comments:
Post a Comment