Pages

12 October 2017

मोबाइल पर 92% डिस्काउंट, 199 रुपए में होगा आपका

दिवाली नज़दीक है और इसे देखते हुए ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ढेरों ऑफर्स दे रही हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी कई विदेशी कंपनियों के मोबाइल फोन्स के रेट कम किए गए हैं। लेकिन आप चाहें तो विदेशी छोड़ यह ‘मेक इन इंडिया’ हैंडसेट ले सकते हैं। Viral Deal वेबसाइट पर 92% डिस्काउंट के साथ मात्र 199 रुपए में यह हैंडसेट मिल रहा है। लिमिटेड पीरियड ऑफर है...

Viral deal का यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है। 'मेक इन इंडिया' के तहत बने इस हैंडसेट में वो सबकुछ हैं जो एक बेस्ट सेलिंग फोन में होते हैं। वेबसाइट ने कुल 50 हजार हैंडसेट्स को सेल के लिए रखा है। ऑफर के बिना इस हैंडसेट की कीमत 2599 रुपए है। 
खास बातें-
- दिखने में ये बिल्कुल Nokia 3310 की तरह है।
- यह हैंडसेट वॉट्सअप, फेसबुक और ट्विटर को सपोर्ट करता है।
- हैंडसेट में कलर की च्वाइस नहीं है। ये पूरी तरह आपके लक पर बेस्ड है। लेकिन अगर स्टॉक खत्म हो जाने पर आपको यह हैंडसेट नहीं मिलता, तो Viral Deal की तरफ से इतनी ही कीमत का एक ब्रांडेड Vest दिया जाएगा।
- अगर आप Vest भी नहीं लेना चाहते, तो आपके दिए हुए 199 रुपए प्वाइंट में तब्दील हो जाएंगे, जिससे आप आगे खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन रिफंड नहीं होगा। 
ये हैं फीचर्स-

- 1.8 इंच TFT स्क्रीन
- मॉडल Q-11
- वॉट्सअप, ट्विटर, फेसबुक सपोर्ट
- हाई रिज्योल्यूशन कैमरा
- MP3/MP4 प्लेयर
- हाई कैपसिटी बैटरी
- FM रेडियो
- मल्टी लैंग्वेज

नोटः अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड का नंबर या पिन किसी से शेयर न करें और न ही कहीं लिखें। Viral Deal इस तरह की जानकारी आपसे नहीं मांगता।  

No comments:

Post a Comment

fake marriages in Punjab

Newspaper ads in Punjab are the visible tips of a booming underground industry in fake marriages iF you read   Punjabi Epaper tha...