Pages

20 October 2017

क्या आप बेरोजगार हैं ?? तो कम पैसों में शुरू करें यह बिजनेस-


बेरोजगार होने पर आपके मन में तमाम तरह के विचार आते हैं। मन मुताबिक नौकरी न होने पर भी अक्सर लोग बिजनेस करने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन बिजनेस में लगने वाली लागत को देखते हुए लोग निराश हो जाते हैं। निराश होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस की जानकारी दे रहे हैं जो कम पैसों में भी शुरू किए जा सकते हैं। इनमें मुनाफा भी अच्छा खासा होता है। ऐसे कई सफल उदाहरण हैं, जिन्होंने छोटे से बिजनेस से अपनी शुरुआत की और आज वह बड़ी कंपनियों के मालिक हैं। आइये जानते हैं कम पैसों में  होने वाले बिजनेस के बारे में...
5 हजार रुपए में शुरू होने वाले बिजनेस
  1. मोबाइल रीचार्ज और सिम कार्ड सेलिंगः ये बिजनेस 3 से 5 हजार रुपए में शुरू हो सकता है। इसकी मांग बाजार में हमेशा बनी रहेगी। घर बैठे या छोटी दुकान में भी ये बिजनेस शुरू हो सकता है।
  2. प्रिंटर और फोटो कॉपी बिजनेसः ये बिजनेस 4 से 5 हजार रुपए में शुरू हो सकता है। हां, इसके लिए स्थान उपयुक्त होना चाहिए। मसलन पास में कॉलेज हों, सरकारी दफ्तर या कोर्ट आदि।
  3. ब्रेकफास्ट शॉपः ये बेहद डिमांडिंग बिजनेस है। सुबह अक्सर लोग दफ्तर निकलने की जल्दी में होते हैं। काफी ऐसे होते हैं जो परिवार के साथ नहीं रहते। ये लोग बेहतर ब्रेकफास्ट की तलाश में रहते हैं। इस काम को फुल टाइम भी शुरू किया जा सकता है।
  4. शू वॉश लॉन्ड्रीः ये नया बिजनेस है। आजकल ऐसी मशीन आ रही हैं, जिनके जरिए जूतों की धुलाई और सफाई की जाती है। इस काम को 3.5 से 4 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं।
5-10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस
  1. मिनरल वाटर सप्लायरः ये बिजनेस 10 हजार रुपए से शुरू हो सकता है। खासकर गर्मियों में इसके जिरए अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।
  2. कोल्ड ड्रिंक और स्नेक्स सेल बिजनेसः मॉडर्न लाइफ के साथ यह बिजनेस बेहद मांग में है। 8 से 10 हजार रुपए में ये काम शुरू किया जा सकता है।
  3. सेलिंग बेकरी प्रोडक्टः बेकरी प्रोडक्ट की बाजार में खूब मांग है। इसके लिए आपको 6-8 हजार रुपए की जरूरत है।
  4. गारर्मेंट टेलरः इस बिजनेस में हुनर और मार्केट की समझ जरूरी है। छोटी दुकान के साथ ये कारोबार 10 हजार रुपए तक में शुरू किया जा सकता है।
  5. प्लांट नर्सरीः घर को खूबसूरत बनाने के लिए प्लांट नर्सरी पर लोग डिपेंड रहते हैं। इसिलए यह सफल बिजनेस है।
30 से 50 हजार रुपए में शुरू होने वाले बिजनेस
  1. डिजिटल स्टूडियोः ये बिजनेस 50 हजार रुपये से शुरू किया जा सकता है। कंप्यूटर, यूपीएस, फोटो क्वालिटी प्रिंटर आदि की बिक्री और मरम्मत का बिसनेस बेहतर विकल्प है।
  2. वीडियोग्राफीः हैंडीकैम या कैमरे के जरिए वीडियोग्राफी बिजनेस शुरू किया जा सकता है। इसे शुरू करने में 30 से 35 हजार रुपये लगेंगे।
  3. फास्ट फूड शॉपः कोल्ड ड्रिंक, पैक्ड फूड, चिप्स, बिस्किट, साल्डेट स्नेक्स, आइस क्रीम आदि का बिजनेस कम पैसे में ज्यादा मुनाफे वाला साबित हो रहा है।
  4. ट्रैवल एजेंसीः रेल-बस रिजर्वेशन और शहर के भीतर टैक्सी बुक करने का व्यवसाय भी अच्छे मुनाफे वाला है।
  5. लो कॉस्ट गैजेट शॉपः युवा तमाम तरह के गैजेट इस्तेमाल करते हैं। 50 हजार रुपये से शुरू होने वाला ये बिजनेस भी मुनाफे वाला साबित हो सकता है।
50 से 1 लाख रुपए में शुरू होने वाले बिजनेस
  1. मेडिकल स्टोरः ये बिजनेस 80 से एक लाख रुपए में शुरू हो सकता है।
  2. इलेक्ट्रॉनिक शॉपः फेन, हीटर, बोर्ड, स्विच, बल्ब और सीएफएल जैसे जरूरी सामान की बिक्री के लिए यह ऑप्शन बेहतर है।
  3. किड्स प्ले सेंटरः अगर आपके घर में ज्यादा जगह है, तो यह सबसे मुनाफे वाला व्यवसाय है। वीडियो गेम और अन्य गेम लगाकर 70 से 80 हजार में ये बिजनेस शुरू हो सकता है।
  4. साइबर कैफेः साइबर कैफे समय की जरूरत के हिसाब से अच्छा बिजनेस है। एक लाख रुपये में यह आसानी से शुरू हो सकता है।
  5. ब्यूटी पार्लर और स्पा या बुटीकः इसे घर में भी खोला जा सकता है। 70-75 हजार में ये काम आसानी से शुरू हो सकता है।
  6. आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉपः इस बिजनेस की बाजार में अच्छी मांग है।
  7. एड एजेंसी या पीआरः खुद की एजेंसी या पीआर का काम शुरू किया जा सकता है। यह एक बिजनेस के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
  8. कृषि उपकरण, बिजली उपकरण, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक आदि के सर्विस सेंटर ।
1-5 लाख में शुरू करें ये बिजनेस
  1. ईवेंट मैनेजमेंट बिजनेसः आजकल ज्यादातर काम ईवेंट मैनेजमेंट के जरिए हो ही रहे हैं। शादी, पार्टी, सरकारी और प्राइवेट सभी कामों के लिए इसकी जरूरत है।
  2. मोबाइल हैंडसेट शॉपः ऑनलाइन बाजार के बावजूद मोबाइल की दुकान भी बेहतर बिजनेस है।
  3. टाइल्स और मार्बल शॉपः यह बिजनेस तीन से चार लाख में आसानी से शुरू हो सकता है।
  4. रेडीमेड गार्मेंट शॉपः 4-5 लाख रुपये में।
  5. पिक-अप वैन सर्विसः 3 से 4 लाख रुपये में पिक-अप वैन सर्विस बेहतर बिजनेस है।
सरकारें देती हैं सुविधा, हेल्प लाइन नंबर पर करें कॉल
छोटे उद्योग शुरू करने में वैसे तो ज्यादा परेशानी नहीं होती, लेकिन फिर भी केंद्र और राज्य सरकारें कई स्कीमों के तहत छूट और लोन देती हैं। कई बिजनेस ऐसे हैं, जिनके लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होता है। ऐसे में निशुल्क सरकारी हेल्पलाइन पर कॉल कर जानकारी जुटाई जा सकती है। 1800-180-6763 पर आप कोई भी राय ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

fake marriages in Punjab

Newspaper ads in Punjab are the visible tips of a booming underground industry in fake marriages iF you read   Punjabi Epaper tha...